Thursday, 14 May 2020

पर्यावरण का नुकसान

प्रकृति की शरण में जाओ, अनमोल पर्यावरण को बचाओ ।” “

आज के दौर में  सब कुछ आधुनिकता से परिपूर्ण है । ऐसे में नये नये कारखाने भी बढते जा रहे हैं ।  बढती आबादी के कारण रोज नयी नयी आवश्यकताएं जन्म ले रही हैं जिससे पर्यावरण का बहुत नुकसान हो रहा है। पढे लिखे होने के बावजूद भी आधुनिकता की दौड़ में इतना आगे बढ चुके हैं कि उन्हें इस बात का पता ही नहीं चल रहा कि वो भविष्य के लिए जहर इकट्ठा कर रहे हैं।
इसके साथ ही अगर बात करें तो घरों में एसी व रेफिजरेटर का उपयोग भी काफी हद तक बढ गया है जो कि काफी हद तक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार है। पर्यावरण में बढते प्रदूषण से जल थल जगंल सभी चीजें सकंट में हैं इसके चार रूप हैं
जल,वायु ,भूमि व ध्वनि

Nature
Nature

रोकने के उपाय
👉🏻पेड़ इसे रोकने में बहुत मदद करते हैं इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
👉🏻एसी व फ्रिज का उपयोग कम से कम करना चाहिए।
👉🏻वाहनों का भी कम से कम उपयोग करना चाहिए
👉🏻प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग भी एक सीमा तक ही करना चाहिए
👉🏻प्लास्टिक का उपयोग रोकना चाहिए
आदि।
इस तरह ही हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं।
विशेष:- पर्यावरण सरक्षंण दिवस 5 जून को मनाया जाता है।


2 comments:

Who is Durga maa

भारत देश में आस्तिकता सर्वोच्च है। प्रत्येक व्यक्ति अपने हिसाब से भगवान को किसी न किसी रूप में मानता ही है। इसी का एक हिस्सा है नवरात्रि प...