Friday, 8 May 2020

Save Girl Child

बेटी नहीं है किसी से कम, मिटा दो अपने सारे भ्रम…

वैसे तो सब कहते हैं कि बेटा बेटी बराबर हैं लेकिन आज के समय में भी बेटियों को बेटों के समान दर्जा नहीं दिया जाता।
ऐसा ज्यादातर उन इलाकों में दिखाई पड़ता है जहां शिक्षा नहीं है।
आज भी कुछ लोगों की घटिया सोच के कारण बेटियों को दुनिया में आने से पहले ही मार दिया जाता है।

बेटियों की सबसे बड़ी दुश्मन है दहेजप्रथा

इसलिए इसे जड़ से खत्म करने में ही भलाई है।  अमीर लोग अपनी शानोशौकत दिखाने के लिए खर्च करते हैं और इसका शिकार गरीब लोग होते हैं और शिकार होती हैं मासूम बेटी।
इसलिए दहेज प्रथा को जड़ से मिटा देना चाहिए।
और इसी कुप्रथा को मिटाने के लिए संत रामपाल जी महाराज ने दहेज मुक्त शादियों का अभियान चलाया है।
जिसमें वर वधू पक्ष की ओर से किसी प्रकार का खर्च नहीं किया जाता ।
मात्र सत्रह मिनट में गुरुवाणी के साथ ही शादी हो जाती है जिसे रमैनी कहा जाता है।

अधिक जानकारी के लिए अवश्य पढें जीने की राह पुस्तक।

No comments:

Post a Comment

Who is Durga maa

भारत देश में आस्तिकता सर्वोच्च है। प्रत्येक व्यक्ति अपने हिसाब से भगवान को किसी न किसी रूप में मानता ही है। इसी का एक हिस्सा है नवरात्रि प...