नशा शान से जो करे, उसका होता नाश। ऐसे लोगों को सभी, कहते हैं अय्याश॥ जो जन करता है नशा, हो जाता बरबाद। निज कर्मों को छोड़कर, कैसे हो आबाद॥
👉नशा करना आर्थिक मानसिक व शारिरिक रूप से हानिकारक होता है।
👉नशे में इंसान सुधबुध खो देता है और खुद को बरबाद कर लेता है
👉नशा करने वाले इंसान का वर्तमान व भविष्य दोनों खतरे में होते हैं।
👉नशा करने वाला कभी किसी का हित नहीं सोच सकता
Amazing
ReplyDelete