Wednesday, 6 May 2020

नशा है अभिशाप

नशा शान से जो करे, उसका होता नाश। ऐसे लोगों को सभी, कहते हैं अय्याश॥ जो जन करता है नशा, हो जाता बरबाद। निज कर्मों को छोड़कर, कैसे हो आबाद॥
👉नशा करना आर्थिक मानसिक व शारिरिक रूप से हानिकारक होता है।
👉नशे में इंसान सुधबुध खो देता है और खुद को बरबाद  कर लेता है
👉नशा करने वाले इंसान का वर्तमान व भविष्य दोनों खतरे में होते हैं।
👉नशा करने वाला कभी किसी का हित नहीं सोच सकता 
#Say_no_to_drugs

1 comment:

Who is Durga maa

भारत देश में आस्तिकता सर्वोच्च है। प्रत्येक व्यक्ति अपने हिसाब से भगवान को किसी न किसी रूप में मानता ही है। इसी का एक हिस्सा है नवरात्रि प...